जय गो माता
|| ॐ करणी ||
जय गुरुदाता
दवा देवी फाउंडेशन
गो उपचार - बिना विचार
दवा देवी फाउंडेशन मुख्य उद्देश्य
1. निष्काम भाव से शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से अभावग्रस्त क्षेत्रों में विशेष आवश्यकता होने पर गो चिकित्सालय और गो चिकित्सा कर्मियों को निःशुल्क आवश्यक गो औषधि उपलब्ध करवाना।
2. शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष आवश्यकता होने पर गो चिकित्सालय में गौ शल्य चिकित्सा उपकरण/गौ चिकित्सा हेतु उपकरण उपलब्ध करवाना।
3. शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष आवश्यकता होने पर गो चिकित्सालय और स्वतंत्र रूप से सड़को पर गो चिकित्सा कार्य करने वाली संस्थाओं को दवादेवी गो फर्स्ट एड बॉक्स उपलब्ध करवाना।
4. शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं को विशेष अभाव ग्रस्त क्षेत्र में विशेष आवश्यकता होने पर गौ एंबुलेस उपलब्ध करवाने के लिए प्रेरित करना तथा इस हेतु विधायक और सांसद निधि का उपयोग करने के लिए विधायक, सांसद को प्रेरित करना।
5. गो सेवी उद्योगपतियों को प्रेरित कर पारंपरिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और एलोपैथिक फार्मेसी स्थापित कर गो माता हेतु उत्तम, शुद्ध और उपयोगी औषधि का निर्माण करवाना।
दवा देवी फाउंडेशन के सहायक उद्देश्य :-
धेनु धाम फाउंडेशन
धेनु धाम फाउंडेशन के माध्यम से संचालित ३१ वर्षीय गो पर्यावरण और अध्यात्म चेतना पदयात्रा द्वारा देशभर में हो रहे गो महिमा प्रचार कार्यो में सहयोग करवाना।
दाता देवी फाउंडेशन
अभावग्रस्त क्षेत्रों में विशेष आवश्यकता होने पर दाता देवी फाउंडेशन, समाज ,शासन और श्रेष्ठीजनों से सहयोग से गो चिकित्सालय का निर्माण करवाना।
दाना देवी फाउंडेशन
शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष अभावग्रस्त क्षेत्र में विशेष आवश्यकता होने पर दाना देवी फाउंडेशन के अनुमोदन पर चिकित्सालय हेतु गो आहार, चारा उपलब्ध करवाना एंव चारागाह विकास हेतु सहयोग करना।
दृष्टि देवी फाउंडेशन
दृष्टि देवी फाउंडेशन और समाज के सहयोग से गो-सेवा हित चिकित्सीय साहित्य प्रकाशन और वितरण में सहयोग करना और गो चिकित्सालय की निगरानी के लिए कैमरे लगाने की व्यवस्था करना।
धेनु धारा फाउंडेशन
शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से अभावग्रस्त क्षेत्र में विशेष आवश्यकता होने पर धेनु धारा फाउंडेशन के माध्यम से जल उपलब्ध करवाना।
धेनु धन फाउंडेशन
धेनु धन फाउंडेशन द्वारा संचालित ऋषि कृषि और पंचगव्य उत्पाद वितरण और विनियोग हेतु जिन गो चिकित्सालय को दवा देवी फाउंडेशन नि:शुल्क औषधि उपलब्ध करवा रहा है, उन गो चिकित्सालयों में विक्रय केंद्र स्थापित करवाने में सहयोग करना।
ग्वाल शक्ति सेना (G.S.S)
ग्वाल शक्ति सेना (G.S.S) के माध्यम से गो चिकित्सालय के लिए शासन और समाज द्वारा भूमि आवंटन अथवा भूमि दान में आ रही समस्याओं का निराकरण करवाना।
धेनु शक्ति संघ (D.S.S)
धेनु शक्ति संघ (D.S.S) (गो सेवी महिला संगठन) के माध्यम से गोशालाओ, गो चिकित्सालयों में शासन और समाज द्वारा भूमि आवंटन अथवा भूमि दान में आ रही समस्याओं का निराकरण करवाना।
धेनु दर्शन फाउंडेशन
शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष आवश्यकता होने पर धेनु दर्शन फाउंडेशन के अनुमोदन पर गो संवर्धन केन्द्रों को गो ओषधि उपलब्ध करवाना।
धेनु देवी फाउंडेशन
धेनु देवी फाउंडेशन के माध्यम से गौ चिकित्सालय में उचित वेतन पर श्रद्धावान चिकित्सक एंव बीमार गौमाता की सेवा के लिए उचित वेतन पर प्रशिक्षित श्रद्धावान ग्वाल की व्यवस्था करवाना गोआधारित शैक्षिक कार्यों के संचालन एंव परंपरागत गो चिकित्सा पद्धति विकसित करने मे सहयोग करना।
धेनु धरती फाउंडेशन
धेनु धरती फाउंडेशन के बेल और पंचगव्य आधारित ऋषि कृषि के कार्यों को कथा के माध्यम से प्रचारित करना और गो चिकित्सा में उपयोग आने वाले औषधीय पौधों का विकास करने में सहयोग करना।
COPYRIGHT ©️ 2025 DAVA DEVI FOUNDATION – ALL RIGHTS RESERVED
